Search

चाईबासाः मंत्री दीपक बिरुवा ने तीरंदाज मैकलीन को सौंपा आधुनिक धनुष

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोल्ड मेडलिस्ट राष्ट्रीय तीरंदाज मैकलिन बारी को राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा ने सोमवार को आधुनिक धनुष प्रदान किया. साथ ही पिछले तीन वर्षो से लंबित कैश आवार्ड भी उन्हें दिलाया. वर्ष 20021 में मैकलीन बारी ने उत्तराखंड देहरादून में आयोजित 41वीं एनटीपीसी जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में व्यक्तिगत एवं समूह वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. उन्हें विगत तीन वर्षों से कैश अवार्ड नहीं मिल रहा था, इसे लेकर वे काफी परेशान थे.विभाग का चक्कर काट थक चुके तीरंदाज मैकलीन बारी ने इसकी जानकारी मंत्री दीपक बिरुवा को दी.

 इसके बाद मंत्री दीपक बिरुवा ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुये खेल मंत्री से बात की.व हींखेल मंत्री ने लंबित मामले पर संज्ञान लेते हुए कैश अवार्ड समेत अन्य सुविधाएं देने की स्वीकृति प्रदान कराई. वहीं, कैश अवार्ड व डीएमएफटी फंड से साढ़े पांच लाख की कीट समेत आधुनिक धनुष प्रदान किया गया. मंत्री दीपक बिरुवा ने मैकलिन बारी को आधुनिक धनुष प्रदान करते हुये उनका हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश व राज्य के लिए बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp