Chaibasa (Sukesh Kumar) : मुख्यमंत्री झारखंड सरकार का ”झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के तहत सम्मान राशि के हस्तांतरण का कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा फुटबॉल मैदान में 28 अगस्त को दोपहर 12 से होगा. सफलता पूर्वक संचालन हेतु मंगलवार को मंत्री दीपक बिरुवा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री दीपक बिरुवा ने स्थानीय जिला प्रशासन के पदाधिकारियों समेत पार्टी के सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए. मौके पर सांसद जोबा मांझी, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, चक्रधरपुर विधायक शसुखराम उरांव, खरसावां विधायक दशरथ गागराई , पोटका विधायक संजीव सरदार, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, इचागढ़ विधायक सविता महतो समेत झामुमो के नेता व पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : यूसिल ने सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच बांटे 100 छाते