Chaibasa: जिले के हाटगम्हरिया प्रखंड के सरडीहा एफसीआई गोदाम से बिचाबुरू चंडेल तक साढ़े तीन किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण होगा. मंत्री दीपक बिरुवा ने करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास किया. शिलान्यास की खबर पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे. मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि यहां सड़क निर्माण की लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी. इस सड़क के बनने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. हमारा लक्ष्य हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचाने व हाटगम्हरिया क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है.
उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इससे किसान, छात्र व आमजन सभी को फायदा हो रहा है. मंत्री ने कहा सड़क से शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से जुड़े अवसरों में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व एजेंसी को हिदायत दी कि सड़क निर्माण में किसी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए. मौके पर क्षेत्रीय मानकी ज्योतिन बिरुवा, झामुमो के विकास गुप्ता, जुडिया सिंकू, लदुरा लागूरी, रंजन गुप्ता, राजेश्वर चातोंबा, प्रदीप बिरुवा, संजय मेलगंडी, देवेन देवगम, बबलू गुप्ता, राजू खंडाईत, अजय गोप, बागुन सिंकू समेत अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment