Search

चाईबासा: मंत्री ने दी चेतावनी, 15 मई तक चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना पूरा करें  नहीं तो होगी कार्रवाई

Chaibasa: परिसदन के सभागार में बुधवार को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना की धीमी गति पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने नाराजगी जाहिर की. उन्‍होंने अधिकारी और कनीय अभियंता को सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 15 मई तक योजना को शत प्रतिशत पूर्ण करें अन्यथा उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rohit-pathak-shot-for-50-thousand-rupees-in-golmuri/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में 50 हजार रुपए के लिए रोहित पाठक को मारी गोली
[wpse_comments_template]

लगभग सभी योजनाओं में कार्यप्रगति संतोषप्रद

बैठक के उपरांत मंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है. इसे देखते हुए कार्य प्रगति के मद्देनजर विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में चाईबासा प्रमंडल में दिए गए लक्ष्य के अनुरूप किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. उन्‍होंने बताया कि लगभग सभी योजनाओं में कार्यप्रगति संतोषप्रद देखी गई.बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा,  चक्रधरपुर, सरायकेला के सभी कनीय अभियंता व सभी सहायक अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे.

कनीय अभियंता योजनाओं का प्रतिदिन स्‍थल निरीक्षण करें

जिस योजना में कार्यगति धीमी या किसी प्रकार की कमी देखी गई हैं, उनको सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा गया कि दी हुई समय अवधि के अनुरूप कार्य को गुणवत्तापूर्ण पूरा करें, अन्यथा संबंधित एजेंसी पर भी कार्रवाई की जाएगी.साथ ही साथ उन्होंने सभी कनीय अभियंता को निर्देशित किया कि प्रतिदिन वे स्वयं जाकर संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे. इसे भी पढ़ें:शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary02-feb-pegasus-riots-again-schools-are-opening-after-23-months-congress-durbar-every-saturday/">शाम

की न्यूज डायरी।।02 FEB।। Pegasus पर फिर बवाल। 23 माह बाद खुल रहे स्कूल।हर शनिवार कांग्रेस दरबार।एक और वकील पर हमला। अमेरिका में गिरी सबसे लंबी बिजली।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp