Chaibasa : एमएल रूंगटा प्लस 2 उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार औद्योगिक भ्रमण के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा का भ्रमण किया. टीम को विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा चलाए जा रहे व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत बच्चों को औद्योगिक भ्रमण का प्रावधान किया गया है. इस मौके पर व्यवसायिक प्रशिक्षक अनंजय प्रसाद को छात्रों के औद्योगिक भ्रमण की जिम्मेदारी दी गई थी. भ्रमण में कक्षा 9वीं से 11वीं तक के 130 बच्चे मौजूद थे. भ्रमण के दौरान छात्रों ने बैंक के नियमों, खाता ओपनिंग, सेविंग अकाउंट, पासबुक प्रिंटिंग मशीन से संबंधित विभिन्न जानकारीयां दी गई. टाइम सेंटर लर्निंग लिमिटेड के मनोज कुमार और विवेक कुमार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बैंक की कार्य प्रणाली को जाना.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह के ओझाडीह में 100 साल से अधिक समय से हो रही मां बूढ़ेश्वरी की पूजा
विद्यार्थियों ने पासबुक ऑपरेटिंग मशीन चलाने की प्रक्रिया को जाना
इस दौरान बच्चों ने बैंक पासबुक ऑपरेटिंग मशीन को चलाने की प्रक्रिया को सीखा. विद्यार्थियों ने बताया कि बैंक पासबुक अपडेट मशीन को देखने से पता चलता है कि अब लाइन में लगना नहीं पड़ेगा और बैंक से पासबुक अपडेट तुरंत हो जाएगा. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य शिल्पा गुप्ता और प्रमिला टूटी और स्कूल के सभी छात्र मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चंद्रवंशी समाज की वार्षिक आमसभा और होली मिलन समारोह आयोजित