Chaibasa (Sukesh Kumar) : डीसी कुलदीप चौधरी और मंझगांव के विधायक नीरल पूर्ति ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझारी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ-साथ सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी/बायोमेट्रिक सीट की जांच की. जिनकी उपस्थिति कम पाई गई उन्हें नियमित ड्यूटी आने का आदेश दिया. उन्होंने भंडारण गृह की जांच में दवाइयों की उपलब्धता, उनके वितरण का विवरण, एक्सपायरी डेट की जांच की दिशा-निर्देश दिया. कोल्ड स्टोरेज में वैक्सीन की उपलब्धता, कोल्ड स्टोरेज का टेंपरेचर पंजी की जांच की. डीसी और विधायक ने सहिया की समस्याओं को सुना. डीसी ने अस्पताल परिसर की नियमित साफ सफाई करने और दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्नब मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल सहित आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वीमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं का संदेश, नशे से करें परहेज
[wpse_comments_template]