Chaibasa : गांधी टोला के पास नटराज संगीत विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्धाटन रविवार को किया गया. भवन का उद्धाटन मुख्य अतिथि चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा, विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ शशिन्द्र कुमार बड़ाइक, चाईबासा चैम्बर्स के अध्यक्ष नीतिन प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. समारोह में विधायक ने कहा कि चाईबासा के विद्यार्थियों को अब संगीत की शिक्षा सरलता से मिलेगी. विद्यार्थियों को किसी भी तरह की समस्या से गुजरना नहीं पड़ेगा. मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक चंदना दत्ता, शिक्षक सुहास घोष, अक्षय प्रसाद समेत अभिभावक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-a-badly-scorched-married-woman-dies-during-treatment-at-snmmch/">गिरिडीह
: बुरी तरह झुलसी विवाहिता की एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान मौत [wpse_comments_template]
चाईबासा : नटराज संगीत विद्यालय के नये भवन का विधायक व एसडीओ ने किया उद्धाटन

Leave a Comment