Search

चाईबासा : विधायक दीपक बिरुवा ने अलग-अलग क्षेत्रों में तीन ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

Chaibasa (Sukesh Kumar) : झींकपानी प्रखंड अंतर्गत गुड़ा गांव के लिए रविवार का दिन खासमखास बन गया. विधायक दीपक बिरुवा के सहयोग से गुड़ा जैसे बड़े गांव में 63 केवी का एक और नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. इस गांव में एकमात्र 63 केवी ट्रांसफार्मर पहले से लगा हुआ था. चूंकि इस गांव में उपभोक्ताओं की संख्या अत्यधिक होने के कारण एक ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा बढ़ जा रहा था जिससे बराबर बिजली का बाधित होता रहता था और ट्रांसफार्मर में बराबर खराबी आते रहती थी. इससे ग्रामीण परेशान थे. ग्रामीणों ने झींकपानी प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय को इसकी सूचना दी और गुड़ा गांव में उपभोक्ताओं के मुताबिक एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-the-mla-inaugurated-the-fee-recovery-the-bus-stand/">घाटशिला

: बस स्टैंड की शुल्क वसूली का विधायक ने किया उद्घाटन

ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से विधायक को कराया अवगत

प्रखंड प्रमुख ने ग्रामीणों की मांग को विधायक दीपक बिरुवा को बताई जिस पर विधायक ने त्वरित कार्रवाई कर बिजली विभाग के अधिकारी से बात की और 63 केवी का एक और नया ट्रांसफार्मर हाटसाई में लगाते हुए बिजली आपूर्ति बहाल कराने का निर्देश दिया जिसे बिजली विभाग ने यथाशीघ्र गांव में उपलब्ध करा दिया. रविवार को ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक दीपक बिरुवा और प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय ने ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया. ग्रामीणों ने विधायक का बैंड-बाजा के साथ जोरदार स्वागत कर आभार जताया. मौके पर विधायक दीपक बिरुवा को लोगों ने पेयजल संबंधित समस्या बताई. जिस पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा खराब चापाकलों की मरम्मति के लिए टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है. मंगलवार से चापाकल मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा. मौके पर मदन दास, विनोद गोप आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बड़कागांव">https://lagatar.in/barkagaon-deadly-attack-on-a-young-man-in-a-dispute-of-five-hundred-rupees/">बड़कागांव

: पांच सौ रूपये के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला

सेरेंगसिया, बड़ा झींकपानी में लगा नया ट्रांसफार्मर

इसके अलावा विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर टोन्टो प्रखंड के सेरेंगसिया गांव के मुंडासाई टोला में 25 केवी ट्रांसफार्मर और बड़ा झींकपानी पंचायत के रामसाई में 25 केवी के खराब ट्रांसफार्मर को बदला गया. उद्घाटन के मौके पर पूर्व प्रमुख मंगल तुबिद, मुखिया लखन लागुरी, ग्राम सभा सचिव सोनाराम लागुरी, चरण लागुरी, आशीष लागुरी, किंकोन लागुरी, पलटन लागुरी, मुचिया हांसदा, राजीव हांसदा, सतीश गोप, मंगल सिंह हांसदा, मोती हांसदा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp