Chaibasa : मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने रविवार को तीन गांवों में कंबल वितरण किया. खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बरकेला पंचायत के करकट्टा गांव में जाकर विधायक दीपक बिरुवा ने वृद्धों के बीच कंबल वितरण किया. करकट्टा गांव में शैलेश सुंडी और समीर सुंडी, बड़ा लगिया में सेबोन बोयपाई और राजा सुंडी के नेतृत्व में कंबल बांटा गया. कबरागुटू गांव में लंका गोप की देखरेख में कंबल वितरण किया गया. कंबल बांटने के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने वृद्धों की समस्याओं को भी सुना. इसे भी पढ़ें : परिवार">https://lagatar.in/due-to-the-opposition-of-the-family-the-young-man-and-the-girl-committed-suicide/">परिवार
के विरोध के कारण युवक और युवती ने की थी आत्महत्या [wpse_comments_template]
चाईबासा : विधायक ने करकट्टा, कबरागुटू व बड़ा लागिया गांव में किया कंबल वितरण

Leave a Comment