Shambhu Kumar
Chakradharpur : मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के जनजाति बहुल गुदड़ी व आनंदपुर प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का मामला उठाया. उन्होंने सरकार से गुदड़ी व आनंदपुर प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खोलने और वहां डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की.
विधायक के तारांकित प्रश्न के उत्तर में सरकार ने उत्तर दिया है कि आनंदपुर में वित्तीय वर्ष 2023-24 में सीएचसी के भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है. ठेका कंपनी एमएस सत्यम बिल्डर्स को कार्य आवंटित कर दिया गया है. लेकिन चयनित भूमि पर सीआरपीएफ कैंप होने के कारण काम शुरू नहीं हो सका है.पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन ने सीआरपीएफ कैंप को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए चाईबासा एसपी से अनुरोध किया है. कैंप शिफ्ट होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, गुदड़ी में सीएचसी खोलने के मामले में सरकार की ओर से कहा गया कि गुदड़ी प्रखंड की आबादी करीब 41671 है. भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक (आईपीएचएस) के अनुसार सीएचसी की स्थापना के लिए पहाड़ी व जनजातीय क्षेत्र की आबादी कम से कम 80,000 होनी चाहिए.
गोइलकेरा में जर्जर अस्पताल भवन की मरम्मत की मांग
विधायक जगत माझी ने सदन में गोइलकेरा रेफरल अस्पताल व चिकित्सकों के आवासों के जर्जर होने का मामला उठाते हुए सरकार से भवनों की मरम्मत कराने की मांग की. इस पर सरकार ने भी माना कि अस्पताल भवन व आवास जर्जर स्थिति में हैं. भवनों की मरम्मत नियमानुसार जल्द कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें : सरायकेला : आपसी रंजिश में कपाली में हुई थी युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3