Nitish Thakur
Goilkera (Chaibasa) : मनोहरपुर विधायक जगत माझी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे बेड़ाकेंदुदा पंचायत के तरोपडंडा गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. चुनाव के बाद पहली बार गांव पहुंचे विधायक का ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य व संगीत स्वागत किया. ग्रामीणों ने विधायक से तरोप स्कूल रोड से ओमडा संत मेरिज स्कूल तक चार किमी सड़क निर्माण, गांव में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना, पेयजल, घरों में बिजली मीटर लगाने व प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण की मांग की. विधायक ने बिजली मीटर लगाने व पेयजल समस्या जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. इसके बाद गांव में सड़क और अन्य समस्याओं का समाधान करेंगे.
विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि वह हर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार लगाते हैं. किसी तरह की समस्या होने पर जनता दरबार में आकर उनसे मिल सकते हैं. इस मौके पर डोनशीष डांग, लिनसुष डांग, सिलास टोपनो, मारकुस केरकेट्टा, अकबर खान, सोमा, राजू सिंह, पिंटू जैन समेत गांव के बड़ी संख्या महिला-पुरुष उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-judges-bodyguard-dies-after-being-shot-police-engaged-in-investigation/">बोकारो
 : जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
                
                                        
                                        
Leave a Comment