Chaibasa (Ramendra kumar sinha) : चाईबासा स्थित जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने प्रशिक्षित मत्स्य बीज उत्पादकों के बीच स्पॉन और मत्स्य जाल का वितरण किया. इस दौरान विधायक निरल पूर्ति ने सभी मत्स्य पालकों और मत्स्य बीज उत्पादकों को नियमित रोजगार से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया. इसे भी पढ़ें : संसद">https://lagatar.in/privileges-committee-of-parliament-to-discuss-suspension-of-adhir-ranjan-chowdhary-from-lok-sabha-today/">संसद
की विशेषाधिकार समिति अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन पर आज चर्चा करेगी इस दौरान 160 लाख स्पॉन, मत्स्य बीज आहार एवं जाल उत्पादकों को उपलब्ध करवाया गया है. उल्लेखनीय है कि मत्स्य कार्यालय द्वारा संचालित योजना के तहत बरसाती मौसम के दौरान मत्स्य बीज उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए उपर्युक्त सामग्री प्रदान की जाती है. [wpse_comments_template]
चाईबासा : विधायक निरल पूर्ति ने बांटा स्पॉन और मत्स्य जाल

Leave a Comment