Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने शनिवार को बंदगांव प्रखंड की लान्डुपोदा पंचायत के डेंगसरगी गांव में सड़क का शिलान्यास किया. इससे ग्रामीणों में खुशी देखी गई. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास तीव्र गति से किया जा रहा है. बंदगांव प्रखंड में मानकी मुंडा के लिये भवन का निर्माण कराया जाएगा, जहां मानकी मुंडा क्षेत्र के विकास एवं ग्रामीणों की समस्याओँ के निदान के लिए बैठक कर सकेंगे. उन्होंने कहा ग्रामीणों की मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बंदगांव प्रखंड में और कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. दर्जनों सड़कों तथा पुल-पुलिया का निर्माण कराया जाएगा जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन व मूलभूत सुविधा मिल सके. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, मुखिया कुश पूर्ति, मंगल बोदरा, रंजीत मंडल, शिवशंकर महतो, दुम्भी सुरीन, पहलवान महतो, महेश साहू, अमर बोदरा, संजय गागराई, सुभाष कालन्दी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/breaking-encounter-with-police-and-tspc-naxalite-shashikant-ganjhus-team-in-palamu/">Breaking
: पलामू में पुलिस व नक्सली शशिकांत गंझू के दस्ते के बीज मुठभेड़

चाईबासाः विधायक सुखराम ने बंदगांव में किया सड़क का शिलान्यास
