गयी जुलाई की छुट्टियों की लिस्ट, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटाये काम
लोकपाल पर लगातार प्रताड़ित करने का लग रहा आरोप
जिले के लोकपाल पर लगातार जनप्रतनिधि को प्रताड़ित करने का आरोप लग रहा है. इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है. सदर प्रखंड के मुखिया का मानना है कि कई बार उपायुक्त को इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. मुखिया का कहना है कि लोकपाल पदाधिकारी कई योजना पर लेन देन तक करने की बात करते हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-woman-fell-at-adityapur-station-while-trying-to-get-down-from-ranchi-godda-train-leg-amputated/">आदित्यपुर: रांची गोड्डा ट्रेन से उतरने के प्रयास में आदित्यपुर स्टेशन पर गिरी महिला, पैर कटा
लोकपाल जनप्रतिनिधि का सम्मान करें
महिला जनप्रतिनिधि ने जो आरोप लोकपाल पर लगाया है यह एक गंभीर आरोप है. इस पर उचित कर्रवाई की जाये. मुख्यमंत्री से मांग है कि अविलंब कर्रवाई कर इसे पदमुक्त किया जाये. लोकपाल पदाधिकारी महिला का सम्मान करें. सरकार के एक वेतनभोगी कर्मचारी हैं. जनप्रतिनिधि उसके अधीन कार्यरत नहीं है. जनप्रतिनिधि का सम्मान करें. अन्यथा उसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
सुनीता पूर्ति, मुखिया, टोंटो पंचायत
[wpse_comments_template]
Leave a Comment