Search

चाईबासा मनरेगा घोटाला: दो सप्ताह में ED को दिए जाएंगे केस से जुड़े दस्तावेज

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट में चाईबासा जिले में 28 करोड़ के मनरेगा घोटाला की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. शुक्रवार की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि ED के द्वारा जो दस्तावेज मांगे गए हैं, वह दो सप्ताह में ED को दे दिये जाएंगे. इससे पहले अदालत ने केंद्रीय जांच एजेंसी ED को अद्यतन स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में ED ने रिपोर्ट और जानकारी कोर्ट में सौंप दी है. अब अदालत इस मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को करेगा. इस संबंध में मतलूब इमाम ने जनहित याचिका दाखिल की है. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में इस जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. यह कथित घोटाला वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2011 के बीच का है. चाईबासा पुलिस अब तक इस मामले में 14 FIR दर्ज कर चुकी है. जिसकी जांच ACB से भी करवाई गई है. 13 मामलों में ACB चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. इसे भी पढ़ें -चिराग">https://lagatar.in/chirag-claims-indian-alliance-will-be-destroyed-before-bihar-elections/">चिराग

पासवान का दावा, बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन हो जायेगी स्वाहा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp