Search

चाईबासाः मनोहरपुर से मोबाइल चोर गिरफ्तार, 7 मोबाइल बरामद

Ganesh Kumar Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र उन्धन चौक के पास चोरी का मोबाइल बेच रहे एक युवक शुभम महतो को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी के सात स्मार्ट फोन बरामद किए गए हैं. पकड़ा गया शुभम महतो महुलडीहा दलकी टोला का रहने वाला है. वह चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में था. तभी गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहुंच गई. पुलिस को देख आरोपी भागने लगा. जवानों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ उसने कबूल किया कि मनोहरपुर व ओडीशा के बिसरा क्षेत्र से उसने सात मोबाइल चुराए थे. उसकी निशानदेही पर रेडमी, एमआई, आईटेल, रियलमी और पोको जैसी कंपनियों के सात मोबाइल बरामद किए गए. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शुभम महतो का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध मनोहरपुर थाना में केस संख्या 27/23 और आनंदपुर थाना में केस संख्या 16/23 दर्ज हैं. इन मामलों में वह जेल भी जा चुका है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp