Search

चाईबासा : मोदी-शाह कर रही है CBI और ED का गलत इस्तेमाल- गोप

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Ramhari-Gop.jpg"

alt="" width="498" height="498" /> Chaibasa (sukesh kumar) : मोदी-शाह ने राजनीति में ऐसी गंदगी फैला दी है कि हर विपक्षी सरकारों को अपने विधायकों को लेकर दूसरे राज्यों में भागना पड़ रहा है. उक्त बातें आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया पूर्व सिंहभूम लोकसभा प्रभारी युवा नेता रामहरि गोप ने इन दिनों झारखंड में राजनीतिक उथल-पुथल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है. केन्द्र ने सीबीआई और ईडी जैसे केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर विपक्षी दलों के सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करते रहा है. अगर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल सरकार को अस्थिर करने में असफल हो जाती है तो साम दाम दंड भेद का नीति अपनाकर विपक्षी दलों का विधायकों को खरीद-फरोख्त कर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. जिस भी राज्य में विपक्षी दलों की सरकार है, वह इस प्रकार की घिनौनी हरकत भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है. मोदी शाह से यह पूछा जाना चाहिए कि भाजपा के विधायकों और सांसदों पर कितनी ईडी और सीबीआई से जांच करवायी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-prakash-parv-celebrated-at-gaurishankar-road-gurdwara-led-by-sikh-youth-assembly/">जमशेदपुर

: सिख नौजवान सभा की अगुवाई में गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में मना प्रकाश पर्व
भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. जिससे 2024 का चुनाव लड़ा जा सके. इसीलिए भाजपा इस प्रकार के घिनौना हरकतें कर रही है क्योंकि पिछले चुनाव में किए वादों का पूरी तरह से झूठ साबित हुई है. चाहे 15 लाख हो या फिर प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा सभी जुमला साबित हुई है. इसीलिए भाजपा आने वाले चुनाव को हिंदू-मुस्लिम दंगा-फसाद और विपक्षी दलों के सांसद, विधायकों को स्थिर कर आने वाले चुनाव लड़ना चाहती है जो अब देश की जनता समझ चुकी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp