Chaibasa (Sukesh Kumar) : मझगांव प्रखंड के तरतारिया पंचायत के भमरपानी गांव के तीन युवकों में मंकी पॉक्स होने की आशंका है. इसकी जानकारी मिलने पर उपायुक्त (डीसी) अनन्य मित्तल के आदेश पर भमरपानी गांव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो गई है. इस संबंध में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू के प्रतिनिधि सुनील सिरका ने बताया कि भमरपानी गांव के तीन युवक सुनील गुईया, संजय गुईया और मुन्ना गोप मजदूरी करने बेंगलुरु गए थे. वहां से दो सप्ताह पहले ही गांव लौटे हैं. विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका ने कहा कि तीनों मजदूरों में एक सप्ताह पूर्व शरीर में फोड़ा की तरह कुछ निकलने पर मझगांव सीएचसी में दिखाया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पीजीएमएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद हरकत में आया जुगसलाई नगर पर्षद
तीनों युवकों को ग्रामीणों ने गांव से बाहर एक घर में रहने भेजा
वहां डॉक्टर ने मंकी पॉक्स जैसा लक्षण बताया. इसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें गांव के बाहर एक घर में रहने के लिए भेज दिया. सुनील सिरका को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उपायुक्त अनन्य मित्तल को इसकी जानकारी दी. डीसी ने तुरंत सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को गांव में जांच के लिए भेज दिया है. टीम अभी गांव नहीं पहुंची है.
देखने से चिकन पॉक्स लगता है, जांच के बाद पता चलेगा
डीसी का आदेश मिलते ही मझगांव सीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम तीनों व्यक्ति की जांच करने के लिए भेजा गया था. देखने से लगता है कि यह मंकी पॉक्स नहीं, बल्कि चिकन पॉक्स है. हालांकि इसके बावजूद शनिवार की सुबह सदर अस्पताल से एक टीम जाएगी और उनका सैंपल लेकर ऊपर भेजा जाएगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. तब तक तीनों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है.
डॉ जुझार मांझी, सिविल सर्जन, पश्चिम सिंहभूम