Search

चाईबासा : सोनुवां गुरुकुल में मना मातृ-पितृ पूजन दिवस

Nitish Thakur    Goilkera (Chaibasa) : सोनुवा के टोपोटोला धोलाबनी स्थित गुरुकुल स्कूल में सोमवार को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया. समारोह में बच्चों ने पूजा की थाली सजाकर माता-पिता का तिलक लगाकर आरती की. उन्हें मिठाई खिलाकर सम्मान किया. माता-पिता ने बच्चों को आशीर्वाद दिया. बच्चों को अपने माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करने की सीख दी गई. अभिभावकों ने इस आयोजन को खूब सराहा. कहा कि स्कूल प्रबंधन की यह अच्छी पहल है. इससे बच्चों के मन में माता-पिता के प्रति सम्मान बढ़ेगा व उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी. बच्चों व अभिभावकों के बीच बिस्कुट, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया. आयोजन में श्री योग वेदांत सेवा समिति, जमशेदपुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. समिति के शंकर अग्रवाल, राजेद्र अग्रवाल, रवीन्द्र मिश्रा, राजू अग्रवाल ने कहा कि माता-पिता संतान के लिए अनमोल उपहार हैं. स्कूल के डायरेक्टर संध्या प्रधान व संस्थापक प्रदीप प्रधान ने कहा कि बच्चों के विकास में अभिभावकों का अहम योगदान है. मौके पर विद्यालय की ममता झा, सत्यवती साहू, सुदीश, रमेश, नीलिमा, मॉली लाकड़ा, डॉली, कल्याणी, पार्वती, ज्योति, भाग्यवती, अन्नू, त्रिप्ती, प्रिती समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/sikh-students-federation-protest-in-handcuffs-against-americas-action-demanding-action-from-the-center/">अमेरिका

की कार्रवाई के खिलाफ सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन का हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन, केंद्र से कार्रवाई की मांग
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp