Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : वरिष्ठ पत्रकार मो अज्जम बिहारी की मां सितारा खातून का 102 वर्ष की अवस्था में गुरुवार को दिन के लगभग 3 बजे निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं. शुक्रवार को बाद नमाज जुमा चाईबासा कब्रिस्तान में उन्हें सुपूर्दे खाक किया जाएगा. इस मौके शहर के गणमान्य और पत्रकारों के अलावा पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fine-collected-from-13-shopkeepers-who-encroached-on-sakchi-market/">जमशेदपुर
: साकची बाजार में अतिक्रमण करने वाले 13 दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना [wpse_comments_template]
चाईबासा : पत्रकार को मातृशोक, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

Leave a Comment