Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : रथयात्रा तथा वापसी रथयात्रा के बीच आने वाले शनिवार और मंगलवार को मां विपद्तारिणी की पूजा अर्चना की जाती है. इसी क्रम में मंगलवार को टगरी स्थित तारा मंदिर में मां विपद्तारिणी की पूजा की गई. इस पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया.
इसे भी पढ़े : चांडिल: पातकोम दिशोम के पूर्व परगना स्वर्गीय नकुल बेसरा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
परिवार के आने वाले सभी विपत्तियों को दूर करने के लिए महिलाओं ने मां विपद्तारिणी से आशीष मांगा. पूरे विधि विधान के साथ महिलाओं ने मां की पूजा की और एक दूसरे को सिंदूर लगाया. उसके बाद सभी महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपना व्रत पूर्ण किया. उल्लेखनीय है कि रथ यात्रा के दौरान मां बिपत्तारिणी की पूजा हर्षोल्लास के साथ की जाती है.
Leave a Reply