Chaibasa : शांति जूनियर्स प्री स्कूल में सोमवार को मदर्स डे मनाया गया. परमिंदर कौर खोखर ने स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को बताया कि बच्चों के जन्म से लेकर बढ़ती उम्र में परवरिश का पूरा ध्यान मां ही रखती है.मां का कर्ज कभी उतारा नहीं जा सकता है. धरती पर तो मां ईश्वर का स्वरूप है. हम सभी को उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-students-raised-from-dharna-on-written-assurance-of-university-administration/">चाईबासा:
विश्वविद्यालय प्रशासन के लिखित आश्वासन पर धरना से उठे छात्र इस मौके पर बच्चों की माताओं और परमिंदर कौर खोखर की ओर से संयुक्त रूप से केक काटकर मदर्स डे मनाया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी को केक तथा अल्पाहार दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रसिक सुरेन, अंजली मिश्रा, नेहा चांद, रौनक सिंह खोखर आदि ने सक्रिय योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-basic-facilities-of-blood-bank-should-be-strengthened-trishanu/">चाईबासा:
रक्त अधिकोष की मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ की जाएं-त्रिशानु [wpse_comments_template]
चाईबासा: केक काटकर मनाया गया मदर्स डे

Leave a Comment