Search

चाईबासा : कोल्हान विवि व फकीर मोहन विश्वविद्यालय का एमओयू होगा लाभदायक- कुलपति

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय में पिछले आठ दिनों से आयोजित स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का समापन शुक्रवार को पॉलिटिकल साइंस विभाग में हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विवि के कुलपति प्रो डॉ. गंगाधर पांडा शामिल हुये. उन्होंने कहा कि कोल्हान विवि व फकीर मोहन विश्वविद्यालय बालेश्वर के तहत शिक्षा संबंधित एमओयू लाभदायक साबित होगा. [caption id="attachment_407683" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/ku-350x250.jpeg"

alt="" width="350" height="250" /> फकीर मोहन विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार महापात्र द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर गंगाधर पांडा को सम्मानित करते हुए.[/caption] [caption id="attachment_407687" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/ku1-350x250.jpeg"

alt="" width="350" height="250" /> कोल्हान विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. एमएन सिंह द्वारा फकीर मोहन विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार महापात्र को सम्मानित करते हुए[/caption] [caption id="attachment_407690" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/ku4-350x250.jpeg"

alt="" width="350" height="250" /> कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी.[/caption] इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/in-bokaro-girls-are-troubled-by-mischievous-youths-one-even-left-to-go-to-school/">बोकारो

में मनचले युवकों से परेशान हैं युवतियां, एक ने तो स्कूल जाना तक छोड़ा

यहां के विद्यार्थी भी फकीर मोहन विश्वविद्यालय जाकर विभिन्न तरह की जानकारी करेंगे हासिल : कुलपति

[caption id="attachment_407689" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/ku2-350x250.jpeg"

alt="" width="350" height="250" /> मंच पर मौजूद कुलपति प्रो डॉक्टर गंगाधर पांडा, सोशल साइंस के डीन डॉ. आशा कुमारी व अन्य.[/caption] उन्होंने कहा कि पिछले आठ दिनों से फकीर मोहन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंचकर विभिन्न सेमिनार में शामिल होकर वहां की शिक्षा व्यवस्था को यहां के विद्यार्थियों के साथ बांटा, यह एक उपलब्धि है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में कोल्हान विवि के विद्यार्थी भी फकीर मोहन विश्वविद्यालय बालेश्वर जाकर विभिन्न तरह की जानकारी हासिल करेंगे. एक स्थान के विद्यार्थी दूसरे स्थान पर जाने से सिर्फ शिक्षा ही हासिल नहीं करते हैं, बल्कि एक सांस्कृति, रीति-रिवाज व परंपरा से भी अवगत होते हैं. इसे भी पढ़े : साहेबगंज">https://lagatar.in/the-girl-who-strayed-from-sahebganj-reached-ranchi-sadar-hospital-is-unable-to-tell-the-address-of-her-ashram/">साहेबगंज

से भटकी युवती पहुंची रांची सदर अस्पताल, नहीं बता पा रही है अपने आश्रम का पता

दूसरे विश्वविद्यालय के साथ शिक्षकों का आदान-प्रदान होना एक गर्व की बात : डॉ. एमएन सिंह

मौके पर पॉलिटिकल साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ. परशुराम सियाल ने कहा कि स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम को लेकर मुझे विश्वविद्यालय की ओर से दायित्व दिया गया था, जो सफल हो चुका है. आने वाले दिनों में कोल्हान विश्वविद्यालय के भी विद्यार्थी वहां जाकर वहां की शिक्षा से अवगत होंगे. इस दौरान सहायक प्रोफेसर डॉ. एमएन सिंह ने कहा कि दूसरे विश्वविद्यालय के साथ शिक्षकों का आदान प्रदान होना एक गर्व की बात है. हमें खुशी है कि कोल्हान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी पूरी तैयारी के साथ अपनी प्रस्तुति दी. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jugsalai-municipality-is-also-taking-seriously-the-information-posted-on-facebook/">जमशेदपुर

: फेसबुक पर पोस्ट सूचना को भी गंभीरता से ले रही जुगसलाई नगरपालिका

कोल्हान विवि की शिक्षा से अवगत होकर हमारे विद्यार्थियों में हर्ष : अनिल कुमार महापात्रा

इस दौरान फकीर मोहन विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर सह टीम लीडर अनिल कुमार महापात्रा ने कहा कि यहां आकर काफी आनंद मिला. यहां की शिक्षा से अवगत होकर हमारे विद्यार्थियों में हर्ष है. जब-जब हमें मौका मिलेगा तब-तब हम यहां आयेंगे. मौके पर मुख्य रूप से सहायक प्रोफेसर लोकनाथ, लक्ष्मी अल्डा, सोशल साइंस डीन डॉ. आशा कुमारी, अन्नु कुमारी समेत काफी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-one-day-orientation-cum-workshop-organized-at-karim-city-college/">जमशेदपुर:

करीम सिटी कॉलेज में एक दिवसीय ओरियंटेशन सह कार्यशाला आयोजित

आठ दिनों तक आयोजित कार्यक्रम में 21 विद्यार्थी की प्रस्तुति रही महत्व

कोल्हान विश्वविद्यालय में पिछले आठ दिनों से स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें फकीर मोहन विश्वविद्यालय के 21 विद्यार्थी शामिल हुये. सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न देश के बारे में विस्तृत जानकारी दी. किसी ने यूक्रेन और रूष के युद्ध को सही बताया तो किसी ने पाकिस्तान में अब तक गरीबी होने की वजह बताई. भविष्य में भारत में क्या स्थिति होगी इस पर भी कई विद्यार्थियों ने अपने विचार रखें. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-biometrics-system-has-not-yet-been-implemented-in-many-schools-of-the-district/">चाईबासा

: बायोमैट्रिक्स सिस्टम से हाजिरी बनवाना डीएसई के लिए चुनौती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp