Shambhu Kumar Chakradharpur : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने शनिवार को सोनुवा प्रखंड के बेगुना गांव में नवनिर्मित सरकारी अनाज गोदाम का उद्घाटन किया. गोदाम की क्षमता एक हजार मीट्रिक टन है. इसका निर्माण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मद से भवन प्रमंडल विभाग चाईबासा द्वारा करीब एक करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से कराया गया है. सांसद ने कहा कि बेगुना में गोदाम बनने से सोनुवा में पीडीएस तहत वितरण किये जाने वाले अनाज के रख-रखाव में सुविधा होगी. सोनुवा प्रखंड कार्यालय स्थित पुराने गोदाम पर बोझ भी कम होगा. उन्होंने गोदाम परिसर की चाहारदीवारी का निर्माण जल्द कराने की बात कही. जिससे गोदाम में अनाज सुरक्षित रह पाये. उद्घाटन के बाद सांसद ने गोदाम भवन का निरीक्षण भी किया. भवन की दीवारों में पड़ी दरार व पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. मौके बीडीओ सोमनाथ उरांव, सीओ अनुज टेटे, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, जगदीश नायक, आसनतलिया पंचायत की मुखिया सुप्रिया बोदरा, पूर्व प्रखंड प्रमुख उमेश माझी, सहायक गोदाम प्रबंधक विजय विश्वकर्मा, किशोर दास, दीपक माझी, भीम माझी समेत विभाग के अधिकारी व झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-training-given-to-teachers-of-madhusudan-mahato-high-school/">चक्रधरपुर
: मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
चाईबासा : सांसद जोबा माझी ने सोनुवा में अनाज गोदाम का किया उद्घाटन

Leave a Comment