- चिर प्रतिक्षित मांग पूरी, पुलिस मेंस एसोसिएशन ने गीता कोड़ा के प्रति जताया आभार
Chaibasa (Sukesh Kumar) : सिंहभूम की सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के कर कमलों द्वारा सांसद निधि से निर्मित सदर थाना, चाईबासा के पुलिस बैरक में एक डायनिंग हॉल एवं किचन रूम के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को किया गया. शिलान्यास पंडित संजय मिश्रा के द्वारा विधि विधान से संपन्न करवाया गया. विगत दिनों सांसद श्रीमती कोड़ा से मुलाकात कर भवन की जर्जर स्थिति से अवगत करवाते हुए झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन , चाईबासा शाखा के पदाधिकारियों ने संभावित दुर्घटना को देखते हुए ऐतिहातन पुलिस बैरक में एक डायनिंग हॉल एवं किचन रूम निर्माण सांसद निधि से करवा दिए जाने का अनुरोध किया था.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : रामकृष्ण विवेकानंद शारदा विद्यापीठ फुलपाल में परमहंस की मनाई गई जयंती
सांसद गीता कोड़ा ने मानवीय संवेदनाओं के आधार पर उल्लेखित निर्माण कार्य के लिए सांसद निधि प्रदान की है. मंगलवार का दिन झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन, चाईबासा शाखा के पदाधिकारियों के लिए खुशियों भरा रहा उनकी चिर प्रतिक्षित मांग जो पुरी हुई. पदाधिकारियों ने सांसद गीता कोड़ा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समस्या पर यथोचित पहल हेतु धन्यवाद दिया है. शिलान्यास के मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को लागू करने में पुलिस की सबसे बड़ी भूमिका है. पुलिस को आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा का जिम्मा प्राथमिक रूप से दिया गया है. पुलिस के लिए नागरिकों की सेवा और उनके कल्याण के लिए योगदान देने के अवसर अन्य विभागों की अपेक्षा अधिक है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : कलश यात्रा के साथ काली मंदिर का वार्षिकोत्सव शुरू
सांसद कोड़ा ने कहा कि जो आम लोगों की जान-माल की रक्षा करते हैं, हम सभी लोगों की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उन लोगों को भी यथासंभव सहयोग किया जाए. वहीं पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सांसद गीता कोड़ा को कुछ और मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं की भी जानकारी देते हुए पहल करने का अनुरोध किया. जिसपर सांसद श्रीमती कोड़ा ने समस्याओं का अवलोकन कर यथोचित पहल करने का आश्वस्त किया. मौके पर भाजपा के गीता बालमुचू, त्रिशानु राय, अक्षय खत्री , अमित जयसवाल, अमित सिंह , मुकेश कुमार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव संतोष राय , कोषाध्यक्ष अशोक तिवारी , अमलेश कुमार सहित पदाधिकारी , पुलिसकर्मी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : नेहरू युवा केंद्र ने पड़ोस युवा संसद का किया आयोजन
तांतनगर : तुष्टिकरण की राजनीति के लिए लाया गया सीसीए : बिरूली
Tantnagar (Ganesh Bari) : केद्र सरकार द्वारा सीएए नागरिकों को धर्म के आधार पर बांटने के मकसद से लाया गया कानून है, जो शरणार्थियों को नागरिकता देने व मुसलमानों की नागरिकता छीनने की सजिश है. यह कोल्हान आदिवासी एकता मंच के सचिव बिरसिंह बिरूली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा. उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाच करते हुऐ कहा असम में की गयी एनआरसी की कवायद और देश में जगह-जगह चलाये जा रहे बुलडोजर ध्वस्तीकरण अभियानों से स्पष्ट हो चुका है कि आदिवासियों और वनवासियों समेत सभी समुदायों के लोग इससे प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने वाली नियमावली की अधिसूचना 2024 चुनावों की अधिसूचना आने से ठीक पहले जारी करना एक सोचा समझा राजनीतिक साजिश है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : खेलकूद प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी
उन्होंने कहा गृहमंत्री ने खुद कहा था कि सीएए की ”क्रोनोलॉजी” समझाते हुए कहा था कि इस कानून को लागू करने के बाद एनआरसी-एनपीआर को देशव्यापी स्तर पर लाया जायेगा जिसके माध्यम से दस्तावेज न दिखा पाने वाले नागरिकों को नागरिकता के अधिकार से वंचित कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा चुनाव से पहले सीएए नियमावली की अधिसूचना ने लोकतंत्र के संवैधानिक आधार को बचाने के जनआन्दोलन की अनिवार्यता को पुन: रेखांकित किया है. मोदी सरकार को आगामी आम चुनावों में सत्ताच्युत करना जरूरी हो गया है. हम अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत सामाजिक संगठनों से अपील करते हैं कि वे भेदभावपूर्ण और विभाजनकारी सीएए के विरुद्ध समान नागरिकता आन्दोलन का साथ दें.
इसे भी पढ़ें : साहेबगंज : जैप 9 के प्रशिक्षुओं के पारण परेड में शामिल हुए डीजीपी
तांतनगर : दियाधर में कोल्हान दिशुम पार्टी की हुई बैठक
Tantnagar (Ganesh Bari) : कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत दियाधर में मंगलवार को ग्रामीण मुंडा पासवंत पाट पिंगुवा की अध्यक्षता में आम बैठक हुई. बैठक में कोल्हान दिशुम पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हुऐ. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश बिरुवा ने कहा हमारे समाज की विरासत को बचाए रखने के लिए कोल्हान में आदिवासियों का हितैषी पार्टी का होना जरुरी है. उस पार्टी की जड़ को मजबूत बनने के लिए अच्छी समाज का होना जरुरी है.
इसे भी पढ़ें : धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली को देखते हुए रांची शहर में दो माह के लिए धारा 144 लागू
ग्रामीण मुंडा पिंगुवा ने पार्टी का समर्थन करते हुए ग्रामीणों से कोल्हान दिशुम पार्टी हमारा कोल्हान की पार्टी है इसकी जड़ मजबूत करना हमारा कर्तव्य है. इस अवसर पर दिलीप पिंगुवा, श्रीधर पिंगुवा, मानी पिंगुवा, मसूरी पिंगुवा, टिंकू पिंगुवा, अमन पिंगुवा, दुसरु हेमब्रम, विशाल पिंगुवा, प्रताप बिरुआ, लखन हेम्ब्रम ,अमर सिंह भूमिज आदि मौजूद थे.
Leave a Reply