Search

चाईबासाः हूल दिवस पर अमर शहीदों को सांसद-विधायक ने दी श्रद्धांजलि

Shambhu Kumar

Chakradharpur : आदिवासी मित्र मंडल चक्रधरपुर में सोमवार को हूल दिवस मनाया गया. समारोह में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी व खरसावां विधायक दशरथ गागराई मुख्य रूप से उपस्थित रहे. चेताम दिशोम माझी परगना पीढ़ पोड़ाहाट सारंडा, आनंदपुर, उसूल पिंडा पोटका चक्रधरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सांसद-विधायक समेत अन्य लोगों ने हूल क्रांति के अमर नायक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव व फूलो-झानो को नमह किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

रेलवे की जमीन पर बने आदिवासी मित्र मंडल भवन के मुद्दे पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि जल्द ही डीआरएम से वार्ता के लिए समय निर्धारित किया जाएगा. यदि रेलवे लीज पर भवन निर्माण की स्वीकृति देता है, तो यहां डीएमएफटी से नया भवन का निर्माण कराया जाएगा.

विधायक दशरथ गागराई ने कहा रेलवे की जमीन पर कई धार्मिक स्थलों का निर्माण हुआ है, लेकिन केवल आदिवासी मित्र मंडल के भवन निर्माण से रेलवे को आपत्ति है. विधायक ने कहा रेलवे का भेदपूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जयेगा. अगर रेलवे आनाकानी करता है तो रेलवे ट्रैक जाम कर दिया जायेगा. मौके पर देश परगना छोटो मुर्मू, राजनाथ हेम्ब्रम, लांगो माझी, कालिया जामुदा, जुझार मार्डी, अंतो माझी, राम मुर्मू, गणेश बेसरा, रेशमी मार्डी, कादम्बनी माझी, सीता मुर्मू समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp