Chakradharpur : पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश के कारण मंगलवार को बंदगांव प्रखंड की चम्पावा पंचायत के करला गांव में एक व्यक्ति का मिट्टी का घर ढह गया. बताया जाता है कि मंगलवार को बारिश के बीच करला गांव निवासी बिरसा पूर्ति का मिट्टी का घर गिर गया.जिस वक्त बिरसा पूर्ति अपने घर में मौजूद नहीं था.इधर बिरसा पूर्ति का घर ढह जाने से उसके समझ रहने की दिक्कत आन पड़ी है. साथ ही उसने पंचायत प्रतिनिधियों अधिकारियों से आवास योजना के तहत आवास दिलाने की मांग की है. इधर, मामले को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तीरथ जामुदा ने अंचलाधिकारी से भेंट कर मुआवजा दिलाने की मांग की है.

चाईबासाः भारी बारिश से मिट्टी का घर ढहा
