Search

चाईबासा : या हुसैन के नारे के साथ सादगी से निकला मुहर्रम का मातमी जुलूस

Chaibasa (Ramendra kumar sinha) : रुक-रुक कर हो रही भारी वर्षा के बीच सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वधान में इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम का मातमी जुलूस शनिवार को सादगी के साथ निकाला गया. शाम 5 बजे उर्दू लाइब्रेरी के पास से जुलूस निकाला गया. जुलूस के आगे-आगे सेंट्रल मुहर्रम कमेटी का बैंड बाजा चल रहा था, जो मुस्लिम बहुल क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यशोदा टॉकीज चौक, मेन रोड होते हुए शहीद पार्क पहुंचा. यहां जुलूस में शामिल लोगों ने विभिन्न प्रकार के लाठी, डंडा, तलवार, भाला, समेत से कई प्रकार के हथियारों के साथ करतब दिखाए. जुलूस में बरकंदाज टोली, मस्जिद मोहल्ला ,जान चौक, मेन रोड, असरा मस्जिद चौक ,साहिल चौक, नीचे टोला, हिंद चौक, न्यू कॉलोनी, ईदगाह, हड्डी गोदाम और कुरैशी मुहल्ला और मंत्र ग्रुप समेत सभी मोहल्ले के लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-there-was-commotion-in-the-muslim-colony-regarding-muharram-the-police-remained-alert/">आदित्यपुर

: मुहर्रम को लेकर मुस्लिम बस्ती में रही गहमागहमी, पुलिस रही अलर्ट

पुलिस-प्रशासन के लोग रहे मुस्तैद

जुलूस में शामिल लोगों के लिए दर्जनों मिठाई की दुकान सजायी गयी थी. शनिवार को सुबह से ही लोग कर्बला पहुंच कर इमाम हुसैन और कर्बला में शहीद होने वालों के नाम से नियाज फातेहा किया. जुलूस शहीद पार्क से पुनः वापस होकर बड़ी बाजार मेन रोड पहुंचा. जहां पर करतबबाजो ने कई प्रकार के करतब दिखाए और वहां से जुलूस देर रात कर्बला पहुंचा, जहां पर नियाज फातेहा के बाद सभी अपने-अपने घर लौट गए. जुलूस में शामिल लोगों ने नारे तकबीर और इमाम हुसैन के नारे लगाते रहे थे. कुछ लोगों द्वारा इमाम हुसैन की शहादत का नातिया कलाम भी पेश किया गया. मोहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस बल व प्रशासन के लोग मुस्तैद थे. शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ जुलूस मार्ग और जुलूस में एहतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp