Search

चाईबासा : मुखिया संघ ने समस्याओं को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर मुखिया संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी कुलदीप चौधरी से मुलाकात की. लांडूपदा के मुखिया कुश पूर्ति की अगुवाई में प्रतिनिधियों ने डीसी को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. कुश पूर्ति ने कहा कि लांडूपदा पंचायत में कई माह पूर्व ही स्वास्थ्य उपकेंद्र बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अब तक जनता को समर्पित नहीं किया गया है. जिस कारण ग्रामीण इसका लाभ लेने से वंचित हैं. डीसी ने कहा कि इस दिशा में जल्द ही आवश्यक कार्रवाई कर स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सा सेव शुरू कर दी जाएगी. पंचायत समिति सदस्य कराईकेला तीरथ जामुदा ने वृधा पेंशन समय पर न मिलने का मामला उठाया. साथ विधार्थिओं के पास आधार न होने के कारण नामांकन में हो रही समस्या से अवगत कराया. आधार शिविर आयोजन की बात रखी गई. जिस पर उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई के पश्चात् शिविर आयोजन करने की बात कही.इस इस मौके पर भालूपानी पंचायत की मुखिया साबित्री मेलगाण्डी, हुरंगदा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी गागराई, सुरेश पूर्ति समेत अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : गृह">https://lagatar.in/home-minister-amit-shah-will-visit-ranchi-on-may-9/">गृह

मंत्री अमित शाह 9 मई को रांची आएंगे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp