Search

चाईबासा: अनीता कुई टोन्टो प्रखंड की प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख बनी मुक्ता लागुरी

Chaibasa: टोन्टो प्रखंड के प्रखंड प्रमुख के पद के लिये अनिता कुई का निर्विरोध निर्वाचन हुआ जबकि उपप्रमुख पद के लिये मुक्ता लागुरी को कुल 9 मत प्राप्त हुए. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को टोन्टो प्रखंड के सभागार में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव के लिये 11 पंचायत समिति सदस्यों तथा वार्ड सदस्यों ने भाग लिया.  प्रखंड प्रमुख के चुनाव के लिये निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बडाईक तथा उप प्रमुख पद के चुनाव के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-budhram-sinku-became-the-deputy-head-of-asanpat-panchayat-of-mazagon-block/">चाईबासा:

मझगांव प्रखंड की आसनपाट पंचायत के उपमुखिया बने बुधराम सिंकू
प्रखंड प्रमुख में कोई दूसरा उम्मीदवार न होने के कारण अनिता कुई निर्विरोध प्रखंड प्रमुख के रूप में निर्वाचित हुई. उप प्रमुख पद के प्रत्याशी मुक्ता लागुरी को  कुल 9 मत प्राप्त मिले और वह विजयी  घोषित हुई. दोनों विजयी उम्मीदवारों को निर्वाची  पदाधिकारी की ओर से जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-arrested-with-brown-sugar-from-sitaramdera-six-absconding/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा से ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, छह फरार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp