Chaibasa : मंझारी थाना क्षेत्र जंगीबुरु घाटी के नीचे एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. उसकी पहचान मंझारी थाना क्षेत्र के बिदरी गांव के प्रताप पिंगुवा के रूप में हुई है. प्रताप पिंगुवा ठेकेदारी का काम करता था. सुबह जब ग्रामीण पहाड़ तक गए दो देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद ग्रामीण जुटने लगे और पहचान करने में जुट गए. पहचान बिदरी गांव निवासी के रूप में हुई है. इसके बाद परिजनों को सूचना देकर पुलिस को सूचना दी गई. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/braking-bus-full-of-passengers-fell-into-a-ditch-in-dhanbad-many-injured/">धनबाद
में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई लोग घायल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए चाईबासा लाई. परिजनों के मुताबिक गुरुवार देर शाम अपने गांव के कुछ युवकों के साथ घर से निकला था. काफी रात होने के बावजूद वह घर नहीं लौटा. उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी का निशान देखा गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि वह छोटा-मोटा ठेकेदारी का काम करता था और अपने दोस्तों के साथ खाने-पीने में लगा रहता था. किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी. [wpse_comments_template]
चाईबासा : जंगीबुरु घाटी में एक ठेकेदार की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment