Search

चाईबासा : मंझारी में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : मंझारी और झींकपानी प्रखंड की सीमा पर स्थित गांव की एक महिला की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. हत्या की घटना रविवार की बताई जाती है. मंझारी पुलिस ने महिला के शव को रविवार की शाम बरामद किया और उसे मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई. जानकारी के अनुसार महिला मंझारी प्रखंड के नवागांव पंचायत के गांउगुट्टु गांव की रहने वाली थी. उसके पति चरण हेम्ब्रम ने बताया कि वह रविवार से लापता थी. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-lord-jagannath-balabhadra-gave-darshan-to-the-devotees-in-gundicha-temple-in-the-form-of-matsya-kachhap/">सरायकेला

: गुंडिचा मंदिर में भक्तों को प्रभु जगन्नाथ-बलभद्र ने मत्स्य-कच्छप रूप में दिये दर्शन
खोजबीन करने पर नहीं मिली तो इसकी जानकारी मंझारी थाने में दी. इसका शव मंझारी और झींकपानी प्रखंड के बीच स्थित हाकुईय के जंगल से बरामद किया गया. सोमवार को देर शाम तक उसे मंझारी थाना लाया गया था इसलिए पुलिस आज पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई और पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp