Search

चाईबासा : पिल्लई हॉल दुर्गा पूजा की नवगठित कमेटी के मुख्य संरक्षक बने नंदलाल रूंगटा

 Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : सदर बाजार के पिल्लई हॉल स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के सत्र 2022-23 के लिए स्थानीय रूँगटा मैरिज हाउस चाईबासा में अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें उपस्थित सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से धीरज अग्रवाल को अध्यक्ष के रूप में चुना गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि इस बार समिति अपना 52वां साल बड़े धूमधाम से मनाने जा रही है, साथ ही उनके द्वारा कार्य-समिति का विस्तार किया गया. वहीं शुक्रवार को पूजा के लिए भूमिपूजन किया गया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-hundreds-of-complainants-met-the-deputy-commissioner-in-the-weekly-janata-milan-program/">सरायकेला

: साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त से मिले सौ फरियादी
इसमें मुख्य संरक्षक नंदलाल रूँगटा, संरक्षक मुकुंदजी रूँगटा, राजकुमारजी चिरानीयाँ, सुशीलजी रूँगटा, निवर्तमान अध्यक्ष रमेश खिरवाल, उपाध्यक्ष वेदांत खिरवाल, पवन विजयवर्गीय, इंद्रजीत सिंह, सचिव मनोज जोशी, सह-सचिव सज्जन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय बजाज, प्रेस प्रभारी कमल लाठ, कार्यक्रम संयोजक  अनिल मुरारका, और सह-संयोजक रुपेश अग्रवाल को बनाया गया है.  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp