Chaibasa : जिला उपभोक्ता कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया. इस दौरान कार्यालय के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव राजश्री अर्पणा कुजूर ने उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित विषय पर अपने विचार रखा. कार्यक्रम में लोगों को उपभोक्ताब के अधिकारों के बारे में विसतारपूर्व जानकारी दी गई. डालसा सचिव कुजूर ने उपस्थित लोगों को उपभोक्ताओं से जुड़े कानूनों एवं अधिकारों बारे में बताया. साथ ही लोगों को कानूनी सहायता दिलाने में डीएलएसए की भूमिका के बारे में समझाया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-if-there-is-a-problem-of-water-in-the-area-then-call-on-the-toll-free-number/">आदित्यपुर
: क्षेत्र में पानी की समस्या है तो टोल फ्री नंबर पर फोन कर दें जानकारी 12 मार्च को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाकर मामलों का निष्पादन हुआ
उपभोक्ता के अधिकारों ही नहीं, बल्कि उनके कर्तव्यों एवं विभिन्न स्तरीय उपभोक्ता अदालतों की डालसा सचिव ने जानकारी दी. उपभोक्ता कार्यालय के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 12 मार्च को व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ता से जुड़े सात मामलों का निष्पादन कर लोगों को उनका लाभ दिलाया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chandils-savita-commits-suicide-maternal-uncle-accused-of-killing-her-by-poisoning-in-sherbet/">जमशेदपुर
: चांडिल की सविता ने की आत्महत्या, मायका पक्ष ने लगाया शर्बत में जहर देकर मारने का आरोप 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/dalsaa-11-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" />
किसी भी गलत उत्पाद के संदर्भ में क्रेता को प्रतिकार करने का अधिकार
खरीदने वाले के पास यह अधिकार होना चाहिए कि जिस उत्पाद व सेवा को उसे बेचा गया है वह बताई गई सेवा उत्पाद के अनुरूप हो. किसी भी गलत उत्पाद के संदर्भ में क्रेता को प्रतिकार करने का अधिकार है. जिले में ज्यादातर लोग गरीब और अशिक्षित हैं. वे अपने कठिन परिश्रम से कमाए हुए पैसों का सही ढंग से उपयोग नहीं कर पाते हैं. बाजार में उन्हें जो कुछ भी मिलता है उसे आंख बंदकर खरीद लेते हैं और वे अपने पैसों की सही कीमत वसूल नहीं कर पाते. कुछ व्यवसायी भोले-भाले अशिक्षित लोगों को गुणवता वाली वस्तुएं देखकर उन्हें ठग लेता हैं. कुछ व्यवसायी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में घटिया वस्तुएं देते हैं. मौके पर राजीव कुमार काफी संख्या में अधिवक्ता और उपभोक्तागण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment