Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र विधिवत आरंभ हो गया. इस मौके पर मंदिरों तथा पूजा पंडालो में मां दुर्गा की पूजा के लिए कलश की स्थापना कर नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा अर्चना की गई. इससे पूर्व मंदिरों में तथा पंडालों में दुर्गा पूजा के लिए पूरे विधि विधान के साथ कलश स्थापित की गई. कलश की स्थापना के बाद देवी दुर्गा का आवाहन कर की पूजा अर्चना की गई. खाकी मंदिर में कलश स्थापना के वक्त ज्यादा संख्या में श्रद्धालु उपस्थित नहीं थे पर जितने लोग थे उन्हीं की उपस्थिति में पूरे शांत वातावरण में कलश की स्थापना कर नवरात्र की पूजा प्रारंभ हुई. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-beneficiaries-of-pm-awas-yojana-third-component-will-not-be-able-to-enter-the-house-before-durga-puja/">सरायकेला
: दुर्गा पूजा पूर्व गृहप्रवेश नहीं कर सकेंगे पीएम आवास योजना तृतीय घटक के लाभुक
चाईबासा : कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू, भक्तों ने की मां शैलपुत्री की आराधना

Leave a Comment