Chaibasa : एसपी अजय लिंडा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के कुख्यात नक्सली डेबरा बरजो उर्फ बासा बरजो की गिरफ्तारी की पुष्टि की. लगातर न्यूज ने बुधवार को ही उसकी गिरफ्तारी की खबर जारी कर दी थी. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि पोड़ाहाट की ओर से वह किसी से मिलने आने वाला था. उक्त सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया. इसका नेतृत्व सोनुआ थाना प्रभारी सोहन लाल ने किया. उक्त टीम ने पनसुआ घाटी में वाहन जांच शुरू की. इस दौरान लोढ़ाई की और से सोनुआ की ओर एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे. उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल से उतरकर भागने लगा. वहां मौजूद सशस्त्र बल के जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : सीआरपीएफ ने जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच बांटे कंबल, मच्छरदानी, रेडियो, सोलर लाइट व अन्य सामान
पूछताछ में उसने अपना नाम डेबरा बरजो उर्फ बासा बरजो मंगरा, वर्तमान गांव सिकुड़ा थाना गुदड़ी बताया. उसकी निशानदेही पर बुरा गांव के जंगल पहाड़ी से सोनुआ थाना कांड सं0-20/21 में लूटी गई मोटरसाइकिल और बुरुकेबरा गांव की पहाड़ी के झासी से एक कारबाईन मशीनगन, एक खाली मैगजीन, 9 एमएम का सात, जिंदा गोली और पीएलएफआई संगठन का चंदा रसीद बरामद किया गया है. इस संबंध में गोईलकेरा थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस डेबरा बरजो की निशानदेही पर लूटी गई एक मोटर साइकिल, 12 कारबाईन, एक मशीनगन, एक खाली मैगजीन, 9 एमएम का सात जिंदा गोली, पीएलएफआई संगठन का चंदा रसीद बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें : कोविड टीकाकरण : 15 से 17 साल के किशोर के टीकाकरण में रांची समेत 17 जिले रेड जोन में
गिरफ्तार डेबरा बरजो का आपराधिक इतिहास
गुदड़ी थाना कांड सं0-12/20, दिनांक 15.08.2020 धारा-147 / 148 / 149 / 120बी
मावि 25 (1-A)/25 (1-B)a/26/27/35 आर्म्स एक्ट 10/13 यूएपी एवं 17 सीएलए एक्ट, गुदड़ी थाना कांड सं0-14/ 20. दिनांक 25.08.2020 धारा-147/148/149/504/353/120बी माववि, 27 आर्म्स एक्ट, 10/13 यूएपी और 17 सीएलए एक्ट, 13 गुदड़ी थाना कांड सं0-15/20. दिनांक 30.08.2020 धारा-147/148/149/353/504/120बी भादवि, 25(1-A)/25 1-B)a/26/27/35 आर्म्स एक्ट 10/13 यूएपी एवं 17 सीएलए एक्ट गोईलकेरा थाना कांड सं0-32/20. दिनांक 03.09.2020 धारा-341/342/323/ 504/506 भादवि और 17 सीएलए एक्ट, गोइलकेरा थाना कांड सं0 35/21 दिनांक 03.102021 धारा 302/34 भाद वि और 27 आर्म्स एक्ट, गोइलकेरा थाना कांड सं-03/22 दिनांक 29.01.2022 पारा-147/148/149 / 120बी मादवि 25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट सोनुआ थाना कांड सं0-30/20 दिनांक 30.062020 धारा 147/148/149/353/ 307/120वी/ 121/121ए मादवि 25 (1-A)/25(1-8)a/26//35 आर्म्स एक्ट 10/13 यूएपी एवं 17 सीएलए एक्ट 8- सोनुआ थाना काण्ड सं0-20/21 दिनांक 24.04.2021 धारा 392 माववि एवं 17 सीएलए एक्ट.