के कई राज्यों से कोयले की कमी की खबरें, केंद्र सरकार ने स्वीकारा, बिजली संकट गहरा सकता है
एक साल से पार्टी के सांगठनिक दस्ता से जुड़ा था प्रधान हेम्ब्रम
भाकपा (माओवादी) की दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 1 अप्रैल, 2022 को टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू के नेतृत्व में जिला सशस्त्र बल और कोबरा 209 बटालियन के सुरक्षा बलों ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर टोंटो थाना के रेंगड़ाहातु गांव से रात्रि 2 से 2.30 बजे दो युवकों डांगुर सुंडी और प्रधान हेम्ब्रम को गिरफ्तार करके टोंटो थाना लाकर हिरासत में रखा. सुबह 1 अप्रैल को डांगुर सुंडी को जेल भेज दिया. लेकिन प्रधान हेम्ब्रम को अब भी कहीं छिपाकर यातना दी जा रही है. विज्ञप्ति में अशोक ने प्रधान हेम्ब्रम के बाबत कहा है कि वह विगत एक साल से पार्टी के एक स्थानीय सांगठनिक दस्ता से जुड़ा था. वह मागे पर्व के अवसर पर 30 मार्च को अपने गांव रेंगड़ाहातु गया था.मुख्यधारा से भटके युवक आत्मसमर्पण करें या दस्ता छोड़ भाग जाएं: डीआईजी
[caption id="attachment_290030" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा. (फाइल फोटो)[/caption] नक्सली प्रवक्ता अशोक के बाबत जब लगातार न्यूज ने कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रधान हेम्ब्रम को पुलिस ने नहीं पकड़ा है. अगर पकड़ी रहती तो उसे भी जेल भेज दिया गया होता. नक्सलियों का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों से तंग आकर लोग स्वयं दस्ता से भाग रहे हैं या आत्मसमर्पण कर रहे हैं. अजय लिंडा ने मुख्यधारा से भटके युवकों से पुनः अपील की है कि वे आत्मसमर्पण करें या दस्ता छोड़ भाग जाएं. आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार आत्मसमर्पण नीति के तहत तमाम सरकारी लाभ देगी एवं उसे ओपन कैंप जेल में रखा जाएगा. इसे भी पढ़ें: ‘द">https://lagatar.in/vivek-agnihotri-to-make-the-delhi-files-after-the-kashmir-files-tweeted-the-information/">‘द
कश्मीर फाइल्स’ के बाद ‘The Delhi Files’ बनायेंगे विवेक अग्निहोत्री, ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment