Chaibasa (Sukesh kumar) : भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ थाना क्षेत्र में कई जगह पोस्टरबाजी की. गुरुवार को सुबह सोनुआ-लोंजो और सोनुआ-झिंगामर्चा सड़क के किनारे चौक-चौराहों और कई घरों पर बैनर और पोस्टर लगा दिखा. बैनर और पोस्टर में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पूर्वी रीजनल ब्यूरो द्वारा संगठन के शहीद साथियों के याद में तीन जून से तीन अगस्त तक स्मृतिसभा आयोजित करने का आह्वान किया गया है. इसके अलावा नक्सली संगठन के द्वारा कोल्हान वन क्षेत्र में सीआरपीएफ कैम्प लगाने का विरोध जताया गया है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-dengue-patients-found-in-the-district-45-confirmed-so-far-in-july/">जमशेदपुर
: जिले में मिले डेंगू के दो मरीज, जुलाई में अब तक 45 की पुष्टि [wpse_comments_template]
चाईबासा : नक्सलियों ने सोनुआ में की पोस्टरबाजी, सीआरपीएफ कैम्प लगाने का किया विरोध

Leave a Comment