Chaibasa: चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र में आज नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. नक्सलियों ने गोईलकेरा-चाईबासा मार्ग पर पुलिया के बीच पक्की सड़क के नीचे 40 KG का दो IED बम लगाया गया था. सुरक्षाबलों को जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पर उक्त बम को बरामद किया. बताया जाता है कि आईईडी को जमीन के अंदर काफी गहराई में दबाकर लगाया गया था. ताकि सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा सके. लेकिन उनका मंसूबा कामयाब नहीं हो सका. आईईडी को निकालना संभव नहीं था. इसलिए बम निरोधक दस्ते के द्वारा आईईडी बम को वहीं विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. देखें विडीयो-
विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गई
बता दें कि बम काफ शक्तिशाली था. विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई. साथ ही सड़क का मलबा 30-40 फीट ऊपर तक गया. बताया जाता है कि जिले में एक करोड़ के इनामी नक्सली अतिराम मांझी उर्फ अनद दा व महाराज प्रमाणिक दस्ता के विरूद्ध सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षाबलों को बम की जानकारी मिली थी. इसे भी पढ़ें-
CM">https://lagatar.in/6-accused-of-assault-on-cms-convoy-case-filed-against-bell-72/26259/">CM के काफिले पर हमले के 6 आरोपियों को बेल, 72 के खिलाफ दर्ज है केस
Leave a Comment