Ganesh Kumar
Chaibasa : जिले में सारंडा क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने हिंसक विरोध-प्रदर्शन कर दशहत फैला दी है. नक्सलियों ने मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबोंगा में जगह-जगह पोस्टरबाजी कर सुरक्षा बलों के ऑपरेशन कगार के तहत फांसीवादी पुलिसिया दमन और राज्य प्रायोजित आतंक के खिलाफ आवाज उठाई है.
मनोहरपुर-कोलबोंगा सड़क जाम
मनोहरपुर से कोलबोंगा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है. उन्होंने सड़क के बीचों-बीच कई बड़े-बड़े पेड़ काटकर गिरा दिए हैं, जिससे सड़क पर आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो गया है. सड़क पर गिराए गए पेड़ों के साथ ही नक्सलियों ने बैनर भी लगाए हैं.
बीएसएनएल टॉवर जलाया और विस्फोटक से सड़क भी उड़ाया
पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इससे पहले भाकपा माओवादियों ने सारंडा के छोटानागरा थानाक्षेत्र के कुदलीबाद गांव में स्थित बीएसएनएल के टॉवर को भी आग के हवाले कर दिया था. इससे आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है.
इसके अलावा, नक्सलियों ने इसी क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाने के उद्देश्य से एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया. कल ही कुदलीबाद से करिया गांव जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क के हिस्से को नक्सलियों ने शक्तिशाली विस्फोट के जरिए उड़ा दिया, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment