Search

चाईबासा : नीट परीक्षा 4 मई को, डीसी-एसपी ने सेंटरों का लिया जायजा

Manish Singh Chaibasa : देश के मेडिकल कॉलेजों में यूजी में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा 4 मई को होगी. पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी आशुतोष शेखर ने शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को जिले के दोनों परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. दोनों केंद्रों पर कुल 606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. डीसी व एसपी ने केंद्राधीक्षकों से परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट आदि की बिंदुवार जानकारी ली. डीसी के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व जैमर का अधिष्ठापन समय पर सुनिश्चित करें. वहीं एसपी ने एसडीपीओ को दोनों परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने व राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा परीक्षार्थियों की जांच के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश दिया. मौके पर चाईबासा सदर एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, एसडीपीओ बाहमन टूटी, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो व अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/state-government-told-the-center-appointment-of-dgp-is-as-per-rules-rajesh-thakur/">राज्य

सरकार ने केंद्र से कहा- DGP की नियुक्ति नियमानुसारः राजेश ठाकुर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp