Novamundi : कादाजामदा पंचायत अंतर्गत पदापहाड़ गांव में बकरी चरने को लेकर उत्पन्न विवाद में सुकराम की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में नोवामुंडी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर खेत में छुपाए गए शव शव को बरामद कर लिया है. आरोपी अभियुक्त लुकुड़ी बालमुचू को चाईबासा जेल भेज दिया गया है. सुकराम की हत्या को लेकर गांव में कई बार अंदरुनी साजिश भी रची गयी थी. बताया यह भी जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद भी चल रहा था. इसे भी पढ़ें : अहम">https://lagatar.in/important-meeting-in-virtual-meeting-with-us-president-biden-modi-appealed-for-peace-in-ukraine/">अहम
मुलाकात : अमेरिका राष्ट्रपति बाइडन संग वर्चुअल मीटिंग में मोदी ने की यूक्रेन में शांति की अपील दरअसल इसकी तह में दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद भी बताया जा रहा है. वहीं बकरी धान के खेत में चरने को लेकर मात्र बहाना बताया जा रहा है.वैसे पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की गहराई से उद्भेदन करने में जुटी है. [wpse_comments_template]
चाईबासा : धान के खेत में बकरी घुसने पर पड़ोसी की हत्या की, आरोपी गया जेल

Leave a Comment