- निवर्तमान थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में मिले सहयोग को लेकर जताया आभार
: भाजयुमो नेता की हत्याकांड के दोषियों को आजीवन कारावास जिला में पांच सालों के सेवा पश्चात मैं आज जिला से स्थानांतरित होकर जा रहा हु. कर्तव्य निर्वहन के दौरान आप सभी का हर कदम पर साथ, सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ. जिसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. आप सभी के सक्रिय सहयोग से ही हर पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न करा सका. विधि-व्यवस्था संधारण में भी आप सभी का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा है. इसे भी पढ़ें : लेडी">https://lagatar.in/festa-resound-2024-organized-at-lady-kc-roy-memorial-school/">लेडी
के सी रॉय मेमोरियल स्कूल में ‘फेस्टा रिसाउंड-2024’ का हुआ आयोजन
चक्रधरपुर : गणेश मंदिर के 20 वर्ष पूरे होने पर निकाली गई कलश यात्रा
- श्रद्धालुओं ने जय गणेशा के लगाये नारे
alt="" width="600" height="400" /> Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शहर के पुरानी बस्ती स्थित गणेश मंदिर के बीस वर्ष पूरे होने व गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को मोदक समाज की ओर से पुरानी बस्ती से कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई.जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु शामिल हुये.बैंड बाजा के साथ निकाले गये इस कलश यात्रा के दौरान महिलाएं हाथों में कलश लिये हुये तो पुरूष श्रद्धालु हाथों में पताका लिये हुये चल रहे थे. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान जय गणेशा..का नारा लगाते हुये पुरानी बस्ती से निकलकर शहर के राजबाड़ी रोड,पवन चौक, चेकनाका, थाना रोड होते हुये मुक्तिनाथ महादेवघाट पहुंची. इसे भी पढ़ें : लेडी">https://lagatar.in/festa-resound-2024-organized-at-lady-kc-roy-memorial-school/">लेडी
के सी रॉय मेमोरियल स्कूल में ‘फेस्टा रिसाउंड-2024’ का हुआ आयोजन
alt="" width="600" height="400" /> जहां से श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर पुन: पुरानी बस्ती स्थित गणेश मंदिर पहुंची. जहां भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना की गई. जहां पुजारी गौतम नंदा ने पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर दिन भर अनुष्ठान चलता रहा. इस मौके पर दीपक मोदक, प्रेमचंद मोदक,राकेश मोदक, पिंटू मोदक, संजय मोदक समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमीन">https://lagatar.in/ed-raids-on-hideouts-of-people-associated-with-hemant-soren-in-land-scam-case-ended/">जमीन
घोटाला मामले में हेमंत सोरेन से जुड़े लोगों के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी खत्म
चक्रधरपुर : झारखंड ताइक्वांडो संघ के प्रमुख कोच बने अनुराग शर्मा
alt="" width="600" height="400" /> Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह कोच चक्रधरपुर निवासी अनुराग शर्मा झारखंड ताइक्वांडो संघ के प्रमुख कोच बनाये गये हैं.इसे लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडों संघ के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुये अनुराग शर्मा को बधाई दी.ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि रांची में ताइक्वांडो संघ की बैठक आयोजित की गई थी.जहां राज्य के विभिन्न जिलों से ताइक्वांडो संघ के सेक्रेटरी उपस्थित हुए थे. इस बैठक में राज्य में ताइक्वांडो को बेहतर रूप से बढ़ावा देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए.साथ ही सर्वसहमति से पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह कोच अनुराग शर्मा को झारखंड ताइक्वांडो संघ के प्रमुख कोच के पद पर चुना गया. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-leader-nand-kishore-yadav-files-nomination-for-the-post-of-bihar-assembly-speaker/">भाजपा
नेता नंद किशोर यादव ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया संघ की ओर से अनुराग शर्मा को उपहार भी प्रदान किया.अनुराग शर्मा ने कहा कि उन्हें झारखंड ताइक्वांडो संघ की ओर से जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करुंगा. साथ ही ताइक्वांडो खिलाड़ियों को अत्याधुनिक तरीके से ट्रेनिंग देने व झारखंड में ताइक्वांडो को आगे बढ़ाने के लिए वे प्रमुखता से कार्य करेंगे.उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात शर्मा, झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा, उपाध्यक्ष गोपाल कुमार एवं उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने उन्हें इस पद के लिए काबिल समझा. इसके लिए वे सभी आभारी है.वहीं ताइक्वांडो संघ के पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष प्रमोद भगेरिया, उपाध्यक्ष विजय दत्ता ने भी अनुराग शर्मा को बधाई दी. इसे भी पढ़ें : जमीन">https://lagatar.in/ed-raids-on-hideouts-of-people-associated-with-hemant-soren-in-land-scam-case-ended/">जमीन
घोटाला मामले में हेमंत सोरेन से जुड़े लोगों के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी खत्म
चक्रधरपुर : टोमरोम जंगल में पुलिस ने अवैध शराब भट्टी व शराब किया नष्ट
alt="" width="600" height="400" /> Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की टेबो पंचायत स्थित टोमरोम जंगल में नदी किनारे हो रहे अवैध महुआ शराब निर्माण की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने शराब निर्माण होने वाली भट्टियां व शराब को नष्ट कर दिया. बताया जाता है कि टेबो थाना पुलिस को सूचना मिली की टोमरोम जंगल के भीतर नदी किनारे अवैध महुआ शराब का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने पर टेबो थाना के प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर टोमरोम जंगल में छापेमारी की गई. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-leader-nand-kishore-yadav-files-nomination-for-the-post-of-bihar-assembly-speaker/">भाजपा
नेता नंद किशोर यादव ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया जहां पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के लिए बनाये गये भट्टी, गैलेन में रखे गये महुआ शराब इत्यादि को नष्ट कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा ने कहा कि अवैध शराब का निर्माण करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. अवैध शराब पीने के कारण लोग बीमार पड़ते हैं, जंगलों में इस तरह का शराब निर्माण करने वालों को पकड़कर सजा दी जाएगी. इस मौके पर थाना के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : लेडी">https://lagatar.in/festa-resound-2024-organized-at-lady-kc-roy-memorial-school/">लेडी
के सी रॉय मेमोरियल स्कूल में ‘फेस्टा रिसाउंड-2024’ का हुआ आयोजन [wpse_comments_template]
Leave a Comment