Search

चाईबासा : नोवामुंडी के टोंटोपोसी गांव में घरेलू विवाद में नवविवाहित युवक ने लगायी फांसी

Chaibasa : घरेलू विवाद में 22 वर्षीय नवविवाहित युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक श्यामचरण बालमुचू नोवामुंडी थाना अंतर्गत टोटों पोसी गांव का रहने वाला था. उसकी एक सप्ताह पूर्व शादी हुई थी. शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया था. उसके बाद गुस्से से श्याम चरण बालमुचू ने अपने घर के पास एक पेड़ में रस्सी बांध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/make-people-aware-in-the-village-of-chaibasa-shaved-witch-practice-is-a-curse-couple-kishor/">चाईबासा

के गांव में लोगों को जागरूक करें मुंडा, डायन प्रथा एक अभिशाप है : युगल किशोर
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया. शनिवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि इसकी शादी एक सप्ताह पूर्व हुई थी. किस बात से नाराज हो कर फांसी लगायी इसकी किसी को जानकारी नहीं है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp