Search

चाईबासा : फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर किया जा रहा रात्रि रक्त संग्रह

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए विभाग ने रात्रि ब्लड सैम्पल लेने का काम जोर-शोर शुरु कर दिया है.  इस कार्य के लिए जिला स्तर पर तीन टीमों का गठन किया गया है. टीम प्रतिदिन रात्रि में निर्धारित किए गए गांव में प्रत्येक घर में जाकर सो रहे मरीज से उनका रक्त संग्रह कर रही है. इस कार्य के लिए जिला स्तर पर 30 पाकेट को चिन्हित किया गया है. उन्हीं पाकेट में जाकर नाइट ब्लड सर्वे का काम किया जा रहा है. अब-तक कुल 18 पाकेट में नाइट ब्लड सर्वे का काम पूरा हो गया है.  और 12 पाकेट के लिए काम किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :गालूडीह:">https://lagatar.in/galudih-tapan-mahto-of-jorsa-village-injured-in-road-accident-dies-in-tmh/">गालूडीह:

सड़क हादसे में घायल जोड़सा गांव के तपन महतो की टीएमएच में मौत

जिला स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है

[caption id="attachment_331919" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/23-300x139.jpeg"

alt="" width="300" height="139" /> मंझारी प्रखंड के एक गांव में रात में  एक महिला से नाइट ब्लड का सैम्पल लेते विभाग के कर्मी.[/caption] टीम रात्रि में सेविका के सहयोग से ब्लड सैम्पल ले रही है. इस तरह टीम घर के अंदर जाकर जो भी सोया रहता है उनका ब्लड  सैम्पल लेकर आती है. विभाग के द्वारा सभी एकत्र किए गए स्लाईडो के स्टेनिंग और जांच की प्रक्रिया भी साथ-साथ की जा रही है. जांच के बाद जिला में फाइलेरिया के संक्रमण दर का पता चल पायेगा. इस कार्य की जिला स्तर से मॉनिटरिंग भी की जा रही है. जिला वीभीडी पदाधिकारी डॉ. संजय कुजूर,वीभीडी सलाहकार शशि भूषण महतो, सहयोगी संस्था केयर इंडिया जिला  कार्यालय के समन्वय राजकुमार गुप्ता, वीभीडी तकनिकी पर्यवेक्षक एहसान फारूक, विभिन्न प्रखंडो में देर रात रूक कर स्थिति का मुआयना भी कर रहे है [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp