Search

चाईबासा 'नो-एंट्री' विवाद: पुलिस पर पथराव के आरोप में 16 गिरफ्तार, जेल भेजा गया

 

 

 

Chaibasa : जिला मुख्यालय चाईबासा में नो-एंट्री व्यवस्था के विरोध में हुए प्रदर्शन ने अब एक गंभीर मोड़ ले लिया है. सोमवार को हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव के मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है और 16 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 6 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं. 

 

जानकारी के अनुसार, यह विवाद तब उपजा जब 27 अक्टूबर को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शहर में लागू की गई नो-एंट्री व्यवस्था का विरोध करते हुए परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के आवास का घेराव करने पहुंचे थे. घेराव के दौरान, प्रदर्शनकारी भीड़ और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच तनाव काफी बढ़ गया, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई. पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव किया, जिससे हालात बिगड़ गए.

 

एफआईआर दर्ज और कानूनी कार्रवाई 


इस घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चाईबासा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो के लिखित बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. एफआईआर में 74 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि लगभग 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इसी एफआईआर के आधार पर अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 

प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें 


आंदोलनकारी लगातार शहर में लागू की गई नो-एंट्री व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि इस नई व्यवस्था के कारण आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. 


स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में अब पहले से कहीं ज़्यादा समय लग रहा है. इसके अलावा प्रदर्शनकारी यह भी मांग कर रहे हैं कि पुलिस पर पथराव के आरोप में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को बिना शर्त तुरंत रिहा किया जाए.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp