गालूडीह थाना क्षेत्र की पूजा कमेटियों ने उठाया लाइसेंस का मामला
पीजी विभाग के अलावा चार कॉलेजों में ही जनजाति भाषा का पद सृजन
कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के अलावा मात्र चार कॉलेजों में ही जनजाति व क्षेत्रीय भाषा के लिये पद सृजित है. वहीं एलबीएसएम जमशेदपुर में एक पद ही ‘हो’ भाषा में सृजित है. जबकि घाटशिला में संथाली भाषा का एक पद ही स्वीकृति है. वहीं बाहरागोड़ा में एक संथाली तथा टाटा कॉलेज में एक हो पद की स्वीकृति है. तत्कालीन बिहार सरकार के समय से जो पद स्वीकृति है उसी के आधार पर अभी चल रहा है. कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वारा भेजे गए नये पद सृजन की स्वीकृति तो मिल चुकी है लेकिन अभी तक अधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-forest-division-and-district-administration-will-install-biomass-briquettes-machine-in-the-forest-of-nuiya-village/">किरीबुरू: नुईया गांव के जंगल में वन प्रमंडल व जिला प्रशासन लगाएगा बायोमास ब्रिकेटस मशीन
मुख्यमंत्री ने विवि के प्रस्ताव को एक साल पहले ही किया स्वीकृति, अबतक अमल नहीं
कोलहन विश्वविद्यालय प्रशासना की ओर से एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया गया था. इसमें विभिन्न कॉलेजों में नये पद सृजन की स्वीकृति कर सिंडिकेट में पारित कर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका था. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रस्ताव की स्वीकृति पर अंतिम मुहर भी लगा दिया था. लेकिन अभी तक बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया. जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे भी पढ़ें :सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-caste-income-residential-certificate-and-lpc-work-stalled-due-to-strike-of-revenue-sub-inspectors/">सरायकेला:राजस्व उप निरीक्षकों की हड़ताल से जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र व एलपीसी का काम ठप
159 पद की मुख्यमंत्री ने दे चुके है स्वीकृति
कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत महाविद्यालयों और स्नातकोत्तर केंद्रों में संथाली, हो, कुडुख, कुड़माली तथा मुंडारी भाषा के संचालन के लिए शिक्षकों के पद सृजन संबंधी प्रशासी पदवर्ग समिति के लिए संलेख प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी थी. संथाली, हो, कुडुख, कुड़माली तथा मुंडारी भाषा में कुल 159 शिक्षकों के पद सृजन का प्रस्ताव है. इसमें सहायक अध्यापक के 147, सह प्राध्यापक के आठ और प्राध्यापक के चार पद शामिल हैं. 14 अंगीभूत महाविद्यालयों में 135 शिक्षकों के पद सृजन का प्रस्ताव है. इसमें कुडुख भाषा में छः, संथाली भाषा में 39, हो भाषा में 39, कुड़माली भाषा में 39 और मुंडारी भाषा में 12 शिक्षकों के पद का सृजन होना है. वही, स्नातकोत्तर केंद्रों में संथाली, हो, कुड़माली और मुंडारी भाषा में 6-6 पद समेत कुल 24 शिक्षकों के पद सृजित किए जाने हैं. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-18-7-bonus-and-rs-2000-goodwill-amount-to-twu-employees/">जमशेदपुर:टाटा वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों को 18.7% बोनस व 2000 रुपये गुडविल अमाउंट [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment