- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग हुआ गंभीर
- रैयत डीबर देवगम के रेजोइंडर पर कार्रवाई का आदेश
Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान भूमि बचाओ समिति के उपाध्यक्ष डीबर देवगम की जमीन पर कथित कब्जे के मामले में राष्ट्रीय अनुसुचित जनजाति आयोग ने फिर गंभीरता दिखायी है. आयोग ने एक बार फिर पश्चिमी सिंहभूम के ऊपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को डीबर देवगम द्वारा प्रेषित रेजोइंडर पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. मालूम हो कि इसके पहले भी डीबर देवगम की शिकायत पर आयोग ने कार्रवाई की थी. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को डीबर देवगम जमीन कब्जे मामले में की गयी कार्रवाई की जांचकर उसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. आयोग ने फिर इस बार भी नोटिस भेजकर डीबर देवगम के रिजोइंडर पर आवश्यक कार्रवाई किये जाने का आदेश दिया है, नोटिस की एक कॉपी डीबर देवगम को भी दी गयी है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले नोटिस की कॉपी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : NIA जांच में खुलासा, माओवादियों ने बॉक्साइट माइंस क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर हमले की रची थी साजिश
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को जारी नोटिस में आयोग ने कहा कि भूमि के जाली दस्तावेज बनवाकर गैर आदिवासी बनवारी लाल नेवटिया द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे मामले में अभ्यावेदक डीबर देवगम के रेजोइंडर पर कार्रवाई की जाये. आयोग ने कहा है कि इस मामले में उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के उत्तर की छायाप्रति सूचनार्थ भेजी गयी थी. जिससे असंतुष्ट होकर डीबर ने 20 फरवरी 2024 को आयोग को रेजोइंडर भेजा था. अत: रेजोइंडर में उठाये गये बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई की जाये. इसके बाद इसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर आयोग को भेज दिया ताकि अग्रिम कार्रवाई हेतु मामले को आयोग के समक्ष रखा जा सके.
इसे भी पढ़ें : लो-ग्रेड कोयले को ऊंचे मूल्य पर बेचे जाने से संबंधित फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने नकारा
समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी
आयोग ने नोटिस में चेतावनी भी दी है कि यदि नियत अवधि में आयोग में उनकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है तो वह संविधान के अनुच्छेद 338क के अंतर्गत सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग कर सकता है. वैयक्तिक रूप से या फिर प्रतिनिधि के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिये उनको समन भी जारी किया जा सकता है. मालूम हो कि मतकमहातु निवासी डीबर देवगम ने आयोग से जमीन कब्जे मामले की शिकायत की थी. आरोप है कि टुंगरी स्थित उनकी 1.44 एकड़ पुस्तैनी जमीन पर बनवारी बाल नेवटिया का अवैध कब्जा है.
इसे भी पढ़ें : लैंड स्कैम केस : आर्किटेक्ट विनोद सिंह की अग्रिम बेल पर 6 जून को सुनवाई
मेरी शिकायत पर विभाग निष्क्रिय : डीबर देवगम
डीबर देवगम (40) का कहना है कि उनके इस जमीन कब्जे मामले में संबधित विभाग निष्क्रिय हैं. दो बार जमीन सीमांकन का नोटिस जारी होने के बाद भी नापी नहीं हुई. कब्जेदार के रसूख के कारण मेरी नहीं सुनी गयी. लेकिन अब आयोग एक्शन में है. समय पर न्याय मिले तो बेहतर है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : केन्द्रीय अस्पताल, बड़ाजामदा की टूटती सांसों को कौन बचायेगा
बोड़दरो गांव के खेत में मिला वृद्ध व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बोड़दरो गांव स्थित एक खेत में एक मानसिक रुप से बीमार वृद्ध व्यक्ति का शव मिला.शव की पहचान चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत स्थित बोड़दा गांव निवासी 65 वर्षीय कांडे गागराई के रुप में की गई. बताया जाता है कि गुरुवार रात रुगड़ी व बोड़दरो गांव जाने वाले रास्ते किनारे खेत में कुछ ग्रामीणों ने एक वृद्ध व्यक्ति का शव देखा.इसके बाद ग्रामीणों ने शव की पहचान के लिए शव का फोटो मोबाईल पर खिंचकर कई व्हाट्सएप गु्रप में भेज दिया. इसके बाद मृतक के पुत्र मधु गागराई व बुतरु गागराई ने शव की पहचान की. वहीं इसकी सूचना चक्रधरपुर पुलिस को मिलने पर शुक्रवार को शव खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : लो-ग्रेड कोयले को ऊंचे मूल्य पर बेचे जाने से संबंधित फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने नकारा
वहीं अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के पुत्र बुतरु गागराई ने बताया कि उनके पिता कांडे गागराई मानसिक रुप से बीमार थे. 21 मई की सुबह वह घर से निकल गए. इसके बाद हमने पिता की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया था.गुरुवार रात मोबाईल के जरिये पिता का शव बोड़दरो गांव के खेत में होने की सूचना मिली.बुतरु गागराई ने बताया कि संभवत: खाली पेट रहने व लू लगने के कारण ही पिता की मौत हुई होगी. इधर चक्रधरपुर पुलिस अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : लैंड स्कैम केस : आर्किटेक्ट विनोद सिंह की अग्रिम बेल पर 6 जून को सुनवाई
नोवामुंडी : महिला के दुकान से हुई पैसों की चोरी, थाना में शिकायत
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा शक्तिनगर रहने वाले बिमला तिरिया की दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर तथा दुकान के अंदर रखे गुल्लक से करीब 5 हजार रुपए की चोरी कर ली. घटना के संबंध में विमला तिरिया ने बताया कि वह अपने घर के सामने बने दुकान में ताला बंद कर रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में तीन दिन से गई हुई थी. घर आने पर देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : लैंड स्कैम केस : आर्किटेक्ट विनोद सिंह की अग्रिम बेल पर 6 जून को सुनवाई
जांच करने पर पाया कि दुकान के अंदर रखे गुल्लक से 5 हजार रुपए गायब हैं. तुरंत ही बिमला तिरिया ने इसकी लिखित शिकायत गुवा थाना में की. गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गुवा पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को ईडी का समन
किरीबुरु : सुपर किंग्स व माइनिंग पहुंचे सेमीफाइनल में
- टी-10 डे-नाइट लोकल नॉकआउट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंंट में
Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरू क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीसरा टी-10 डे-नाइट लोकल नॉकआउट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सुपर किंग्स ने आरडी शिवाजी क्लब को तथा माइनिंग ने स्काई किंग्स को पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया. क्वार्टर फाईनल मुकाबले में सुपर किंग्स ने आरडी शिवाजी क्लब को 21 रनों से पराजित किया.पहले बल्लेबाजी करते हुये सुपर किंग्स ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 88 रन बनाये. इसमें सुलभ दीक्षित से एक छक्का व एक चौका की मदद से 23 गेंद में 22 रन, मोहम्मद कैफ ने तीन गेंद में दो छक्का की मदद से 12 रन बनाये जबकि अपनी टीम के लिये दादा भैया ने 4 तथा ईशान ने 2 विकेट लिये.
इसे भी पढ़ें : झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को ईडी का समन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरडी शिवाजी क्लब ने 8.5 ओवर में अपना सभी विकेट खोकर 67 रन हीं बना सकी. इसमें राजेन्द्र ने एक चौका की मदद से 17 गेंद में 10 रन बनाये जबकि दीपक ने दो विकेट लिये. दूसरे क्वार्टर फाईनल में माइनिंग ने स्काई किंग्स को 27 रनों से पराजित किया.
इसे भी पढ़ें : लो-ग्रेड कोयले को ऊंचे मूल्य पर बेचे जाने से संबंधित फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने नकारा
पहले बल्लेबाजी करते हुये माईनिंग ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 96 रन बनाया. जिसमें बचन राज ने 5 चौका की मदद से 19 गेंद में 28 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काई किंग्स 10 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 69 रन हीं बना सकी. इसमें विशाल ने दो छक्का व दो चौका की मदद से 28 गेंद में 40 रन बनाया.
इसे भी पढ़ें : लो-ग्रेड कोयले को ऊंचे मूल्य पर बेचे जाने से संबंधित फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने नकारा
इस दौरान ईशान कठोते, चंदन, अनमोल पाण्डेय, सुचित, विश्वजीत मुखर्जी, नागेश झा, साहिल सिंह, मो. कैफ, सत्यम, अनमोल कुमार, फरहान आलम, आदित्य झा, हर्ष राय, दीपक जयकर, दीपू रजक, प्रदीप दुबे, अरविन्द चौहान, भूषण टूटी, सुरेश टूटी आदि मौजूद थे.
Leave a Reply