Chaibasa (Sukesh Kumar): चाईबासा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाले विशाखापत्तनम-टाटा– विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के समय़ में फेरबदल किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 20816 विशाखापट्टनम से प्रत्येक रविवार को नए समय दिन के 3.25 मिनट में प्रस्थान कर दूसरे दिन सोमवार को सुबह 6.30 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी. इसे भी पढ़ें: भारत">https://lagatar.in/sonia-gandhi-joins-bharat-jodo-yatra-accompanied-rahul-on-padyatra/">भारत
जोड़ो यात्रा में शामिल हुई सोनिया गांधी, राहुल के साथ की पदयात्रा उसी प्रकार गाड़ी संख्या 20815 टाटा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को नए समय के अनुसार सुबह 7.20 बजे सुबह में प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात के 10.45 में विशाखापट्टनम पहुंचेगी. इसे भी पढ़ें: किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-indefinite-economic-blockade-at-tslpl-mine-from-october-10/">किरीबुरू
: टीएसएलपीएल खदान में 10 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी [wpse_comments_template]
चाईबासा: विशाखापट्टनम-टाटा एक्सप्रेस के आने और जाने का अब यह होगा समय

Leave a Comment