[caption id="attachment_436810" align="aligncenter" width="600"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Chaibasa-Online-Gandhi.jpg"
alt="" width="600" height="895" /> ऑनलाइन गांधी जयंती मनाते कॉलेज के शिक्षक.[/caption]
alt="" width="600" height="895" /> ऑनलाइन गांधी जयंती मनाते कॉलेज के शिक्षक.[/caption]
Chaibasa (Sukesh Kumar) : महिला कॉलेज चाईबासा, एनएसएस बीएड यूनिट ने रविवार को ऑनलाइन गांधी जयंती मनाई. साथ ही लाल बहादुर शास्त्री जी को भी नमन किया गया. इस अवसर पर बीएड विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए गांधीजी के जीवन दर्शन को प्रस्तुत किया. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला ने अन्याय और सत्याग्रह पर जोर डालते हुए गांधी जी के महत्व पूर्ण विचार छात्राओं के सामने रखे. एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अर्पित सुमन ने गांधी जी के शैक्षिक दर्शन पर चर्चा की एवं उसकी प्रासंगिकता को बताया. धन्यवाद ज्ञापन सीतेंद्र रंजन सिंह ने किया. कार्यक्रा में बीएड सेमेस्टर 2 और 4 की छात्राएं भी शामिल हुई.
: प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ जिला कमेटी का गठन [wpse_comments_template]

Leave a Comment